खाद्य सुरक्षा विभाग का छापामारी अभियान जारी,मसूरी में भरे 6 संदिग्ध पदार्थो के सैंपल
आम जनता की खाद्य सुरक्षा को देखते हुए स्वास्थ्य मंत्री धन सिंह रावत द्वारा चार धाम यात्रा के दृष्टिगत खाद्य सुरक्षा टीम द्वारा जनपद देहरादून के मसूरी में छापेमारी की गई। खाद्य सुरक्षा मानको के प्राविधानों के तहत टीम के द्वारा मसूरी स्थित कई होटलों,रेस्त्रओं,रेस्टोरेंटों,डेयरियों का अचैक निरीक्षण किया गया जिसमें टीम के द्वारा कई स्थानों पर गंदगी व खाद्य सुरक्षा नियमों का उल्धन पाया गया। जिस आयुक्त खाद्यय सुरक्षा व औषधि प्रशासन डॉ आ राजेश के द्वारा होटल मालिकों व डेयरी संचालकों को सख्त हिदायत दी गई।
इस अभियान में दूध एवं दुग्ध उत्पाद मसाले,तेल,घी आदि के नमूने संग्रहण कर विशेष ध्यान केंद्रित किया गया है अभियान के तीसरे दिन संयुक्त टीम द्वारा देहरादून एवं अन्य स्थानों से मसूरी स्थित होटल थोक विक्रेताओं मिष्ठान भंडार आदि के लाइसेंस की वैधता फूड सेफ्टी डिस्पले बोर्ड भंडारण की स्थिति हाइजीन चेक किए गए। सभी खाद्य कारोबारियों को खाद्य लाइसेंस धारी आपूर्ति कर्ताओं से खाद्य सामग्री खरीदने की सख्त हिदायत दी गई है। शिकायत हेतु टोल फ्री नंबर अनिवार्य रूप से प्रतिष्ठित करने हेतु निर्देशित किया गया है।
उक्त संपूर्ण कार्रवाई में उपायुक्त खाद्य सुरक्षा जी.एस.कंडवाल, उपायुक्त गढ़वाल मंडल पारस रावत, अभिहित अधिकारी देहरादून पी.सी.जोशी वरिष्ठ खाद्य अधिकारी रमेश सिंह, संजय तिवारी, मंजू रावत, एफ.डी.ए. के बिजनेस के उपनिरीक्षक जगदीश रतूड़ी योगेंद्र नेगी आदि लोग सामिल रहे।