छावनी परिषद क्लेमेंटाउन में जनता दरबार पर उठे सवाल, लेन नंबर-5 के लोगों की समस्याएं अनसुनी




देहरादून। छावनी परिषद क्लेमेंटाउन द्वारा जनता दरबार आयोजित कर लोगों की शिकायतें सुनने की पहल को सराहा जरूर जा रहा है, लेकिन स्थानीय लोगों ने इस व्यवस्था पर गंभीर सवाल उठाए हैं। नागरिकों का कहना है कि जनता दरबार केवल खानापूर्ति और भाषणबाजी तक ही सीमित रह गया है।
लेन नंबर-5, पोस्ट ऑफिस रोड के निवासियों ने बताया कि वे कई बार अपने क्षेत्र की ज्वलंत समस्याएं अधिकारियों के समक्ष रख चुके हैं, लेकिन समाधान आज तक नहीं हुआ। लोगों का आरोप है कि या तो अधिकारियों की उदासीनता है या फिर किसी रंजिश के कारण क्षेत्र की समस्याओं को अनदेखा किया जा रहा है।

स्थानीय लोगों ने बताया कि गली की दुर्दशा इतनी बढ़ गई है कि वहां रहने वाले कुछ लोग सड़कों पर कांच, पत्थर, रोड़े और घर का कचरा फेंक देते हैं, जिससे वहां से गुजरना मुश्किल हो गया है। शिकायतें करने के बावजूद कोई सुनवाई नहीं हो रही।
निवासियों का कहना है कि जनता दरबार फोटो सेशन और राजनीतिक लाभ तक सीमित हो गया है, जबकि असल समस्याओं का निस्तारण दूर की कौड़ी बन गया है। उन्होंने मांग की है कि मामले की निष्पक्ष छानबीन कर वास्तविक समाधान निकाला