राजकीय इंटर कालेज जगोथ के प्रभारी प्रधानाचार्य जनपदीय उत्कृष्ट शिक्षक सम्मान से सम्मानित




उत्तरकाशी। शिक्षक दिवस पर आज राजकीय इंटर कॉलेज जोगथ के प्रभारी प्रधानाचार्य भजन सिंह राणा को जनपदीय उत्कृष्ट शिक्षक सम्मान से नवाजा गया। शिक्षा विभाग की ओर से जिला उत्तरकाशी के सुमन सभागार में जनपद के 45 शिक्षकों को श्रेष्ठ शिक्षक के रूप में सम्मानित किया गया।

जिसमें 23 शिक्षक माध्यमिक स्तर के और 22 शिक्षक प्राथमिक स्तर के सम्मानित किए गए। चिन्यालीसौड़ ब्लॉक राजकीय इंटर कॉलेज जोगथ से प्रवक्ता और प्रभारी प्रधानचार्य भजन सिंह राणा को भी शिक्षक सम्मान के लिये चयनित किया गया था। जिला मुख्यालय में सुमन सभागार में गंगोत्री विधायक द्वारा भजन सिंह राणा को प्रशस्ति प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। इस मौके पर विभागीय अधिकारी भी मौजूद रहे।