July 7, 2025

घटना पर आधारित शॉर्ट फिल्म ‘हेमवती’ पोस्टर प्रोसत्यमो का हुआ अनावरण।

 

देहरादून : जनपद रूद्रप्रयाग के चौपता दुर्गाधार निवासी हेमवंती, और उतम भंडारी की सत्य घटना पर आधारित फिल्म का रूप दिया जनपद रूद्रप्रयाग जखोली ब्लॉक बजीरा निवासी सचिन रावत Uttrakhandi uk13 कलाकार की टीम ने उत्तरांचल प्रेसक्लब में फिल्म का लोकार्पण किया गया।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि रियर एडमिरल ओमप्रकाश सिंह राणा, समाजसेवी शिक्षाविद रघुवीर सिंह बिष्ट, राज्य आंदोलनकारी मंच के जिलाध्यक्ष प्रदेश प्रवक्ता प्रदीप कुकरेती, फिल्म निर्माता निर्देशक गोपाल थापा, योगेन्द्र बाजपेई ,पवन बुटोला ने फिल्म के पोस्टर का अनावरण किया।
कार्यक्रम में फिल्म का प्रोमो देखकर उपस्थित लोग भावुक हो गए, क्योंकि फिल्म में हेमवंती और उतम सिंह भंडारी की सत्य कहानी दिखाई गई।
इस दौरान कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रियर एडमिरल ओमप्रकाश सिंह राणा ने हेमवंती की पूरी टीम को बधाई और शुभकामनाएं दी उन्होंने कहा कि हेमवती और उतम की कहानी हम सब के लिए प्रेरेणा सरोत्र है, और सबसे बड़ी बात दूरस्थ गांव के बेटे सचिन ने जो फिल्म बनाई वह बधाई के पात्र है।

वहीं कार्यक्रम में अति विशिष्ट अतिथि समाजसेवी शिक्षाविद रघुवीर सिंह बिष्ट ने कहा कि सचिन रावत ने जो कार्य किया वह वाकई काबिले तारीफ है, सचिन ने गांव में रहकर सबके आंखे खोल दी, साथ ही बिष्ट ने कहा कि उतम सिंह भंडारी जो रीयल हीरो है हम सबके लिए प्रेरेणा सरोत्र है, राज्य आंदोलनकारी मंच के प्रदेश प्रवक्ता प्रदीप कुकरेती ने एक महिने की अपनी पेंशन सचिन की टीम और हेमवती को देने की घोषणा की।

वहीं फिल्म निर्माता गोपाल थापा ने फिल्म को बड़े परदे पर उतारने की बात कही , फिल्म में मां का किरदार कालीमठ निवासी विनीता राणा, ने किया।

विनीता राणा ने कहा ये भावुक पल था जब मैं रोल कर रही थी तो मैं बहुत टूट चूकी थी क्योंकि इतनी दर्दभरी कहानी है,पिता का रोल रंगकर्मी लखपत सिंह राणा ने निभाया ।इस फिल्म निर्माण में लखपत सिंह राणा की बडी भूमिका है, फिल्म जिनकी जीवन संघर्ष की कहानी पर बनी लखपत भंडारी ने कहा कि हेमवती और मेरी मुलाकात एक शादी में हुई थी वहीं से हमारी प्यार की कहानी आगे बढ़ी और फिर हमारी शादी हुई लेकिन अचानक शादी के बाद हेमवंती को शुगर हो गया लेकिन दिल्ली मुंबई चंडीगढ़ दिखाया लेकिन हेमवंती ठीक नहीं हो पाई और उतम भंडारी को नोकरी छोड़कर घर आना पड़ा क्योंकि शुगर की वजह से हेमवंती की आंखों की रोशनी चली गई थी। लेकिन उत्तम अपनी पत्नी की आंखों की रोशनी बनकर मजबूती से आज उनके साथ खड़े हैं भले हेमवंती आंखों से अंधी हो लेकिन घर का सारा काम करती हैं वही है। हेमवती को पूरा सहयोग करते हैं

वहीं फिल्म के निमार्ता निदेशक लेखक सचिन रावत ने कहा कि देहरादून में फिल्म का लोकार्पण करना हमारा सपना था और ये सपना, रूद्रप्रयाग विधायक भरत चौधरी, पवन बुटोला, दीपक कैन्तुरा के सहयोग से संपन्न हुआ है। और इस फिल्म से जो भी कमाई होगी उसको हेमवती के परिवार को दिया जाएगा, कार्यक्रम में योगेंद्र वाजपेई, शक्ति वर्तवाल, मनोज चौहान समेत कई गणमान्य लोग उपस्थित थे, कार्यक्रम का संचालन युवा कवि पत्रकार दीपक कैंतुरा ने किया।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

सोशल मीडिया वायरल

error: Content is protected !!