मेडिकल लैब टेक्नॉलॉजिस्ट संघ के पदाधिकारियों की स्वास्थ्य मंत्री धन सिंह रावत से सकारात्मक मुलाकात
मेडिकल लैब टेक्नॉलॉजिस्ट संघ के पदाधिकारियों ने स्वास्थ्य मंत्री धन सिंह से मुलाकात की जिसमें अपनी विभिन्न मांगों को लेकर मंत्री से सकारात्मक वार्ता हुई ,मंत्री ने आश्वासन दिलाया है कि, नर्सिंग संवर्ग की ही भांति लैब टेक्नीशियनों की भी सेवा नियमावली में जल्द संशोधन करते हुए भर्ती को वर्षवार किया जाएगा. जिसके लिए स्वास्थ्य मंत्री ने चिकित्सा स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा महानिदेशक को अग्रिम कार्यवाही करने के लिए निर्देश दिया है.
डिग्रीधारी मेडिकल लैब टेक्नीशियनों ने वर्षों से लंबित सेवा नियमावली को संशोधन करने हेतु मंत्री का आभार व्यक्त किया,
मंत्री से मुलाकात करने वालो में आशीष चन्द्र,रणबीर बिष्ट,अनुराग पंत,संदेश शर्मा,आदि सम्मलित रहे।