पोखरी पुलिस ने दो पेटी अबैध शराब के साथ जगमोहन सिंह को किया गिरफ्तार









पोखरी पुलिस द्वारा वाहन चैकिंग में वाहन सेलेरियो कार नंबर UK11A8036 के चालक जगमोहन सिंह उम्र 47 वर्ष पुत्र धर्म सिंह निवासी ग्राम बिनगढ थाना पोखरी जनपद चमोली को अवैध शराब की तस्करी करते हुए पोखरी कर्णप्रयाग मोटर मार्ग पर स्थान सरमोला बिनगढ़ के मध्य भैरव मंदिर के पास 02 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब के साथ गिरफ्तार किया गया । अभियुक्त के विरुद्ध मुकदमा अपराध संख्या 11/2022 धारा 60/72 आबकारी अधिनियम पंजीकृत किया गया है।
पुलिस टीम
SO ध्वजवीर सिंह पंवार
कांस्टेबल 46 सीपी नीतीश कुमार
कांस्टेबल सी.पी विक्रम खेड़ा

