March 17, 2025

पोखरी:जल संस्थान के अंशकालिक कर्मियों ने विभागीय सेवा से हटाये जाने पर SDM को दिया ज्ञापन

Pokhri: Part-time employees of Jal Sansthan gave memorandum to SDM on their removal from departmental service

 

पोखरी जल संस्थान के अंशकालिक कर्मियों को विभागीय सेवा से हटायें जाने पर उपजिलाधिकारी को दिया ज्ञापन

पोखरी में जल संस्थान में वर्षों से कार्य कर रहें अंशकालिक कर्मियों को जल संस्थान के द्वारा विभागीय सेवा से हटायें जाने पर  अंशकालिक कर्मियों ने उपजिलाधिकारी कमलेश महेता के माध्यम जिलाधिकारी को ज्ञापन दिया।
ज्ञापन के माध्यम से अंशकालिक कर्मियों ने कहा आंशिक मानदेय न्यूनतम मजदूरी पर विभागीय पेयजल आपूर्ति राजस्व वसूली तमाम कार्यों को जनहित में नियमित रूप से वर्षों से कार्य करते आ रहे हैं। जिसमें किसी भी प्रकार से पेयजल के सम्बन्धी कोई शिकायत नही है। उसके बावजूद भी जल संस्थान के अभियंता ने लिखित मौखिक रूप से हटाने का आदेश दे दिया गया और पिछले माह का वेतन भी नही दिया गया है। जिसके कारण आर्थिक रूप से समास्याओं का समाना करना पड़ रहा है।
जल संस्थान के अधिशासी अभियंता संजय श्रीवास्तव ने कहा अंशकालिक कर्मियों में उन्होंने हटाया जा रहा है जिनको 60साल से अधिक हो गये है। जिससे पेयजल आपूर्ति से सही से हो सके।

ज्ञापन देने वालों में सुरेन्द्र सिंह,शिव लाल चौधरी, जगदीश सिंह, गोविंद सिंह,जयानन्द,तेजवीर,मानसिक,जोतसिंह,दौलत सिंह, भीमराज सिंह, शिशुपाल सिंह, बीरेंद्र सिंह, कमलसिंह, सुदामा सिंह, टीका प्रसाद, बलवीर सिंह चैन सिंह मौजूद थे।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!