पोखरी रौता मोटर मार्ग एक माह से बंद,गंभीर बीमार को 4 किलोमीटर डंडी के सहारे ग्रामीणों ने पंहुचाया अस्पताल




बेहतरीन शिक्षा स्वास्थ्य और सड़क का दावा करने वाली राज्य सरकार के दावे हवा हवाई नजर आ रहे हैं । मानसून सत्र से पहले राज्य सरकार द्वारा सभी व्यवस्थायें चाकचौबंद करवाने के कई दावे किए गये लेकिन बीते 1 महीने से सड़क बन्द होने के कारण ग्रामीण क्षेत्रो के हालत इस कदर खराब है कि बीमारों को कई किलोमीटर पैदल डंडी के सहारे अस्पताल पंहुचाया जा रहा है।

ताजा मामला पोखरी ब्लॉक का है जहाँ बीते माह 6 जुलाई से पोखरी रौता मोटरमार्ग बन्द होने के कारण गंभीर रूप से बीमार ब्यक्ति को ग्रामीणों द्वारा घंटों पैदल चलकर अस्पताल पंहुचाया गया है।वहीं इस अव्यवस्था से व्यथित ग्रामीणों में जनप्रतिनिधियों व जिम्मेदार विभाग के प्रति भारी रोष व्याप्त हो गया है।