पोखरी:नुक्कड़ नाटक के जरिए दिया गया स्वच्छता का संदेश
-संतोष नेगी,हिमवंत प्रदेश न्यूज पोखरी
चमोली जनपद के नगर पंचायत पोखरी में शासन के निर्देश पर स्वच्छता सप्ताह के तहत नुक्कड़ नाटक से स्वच्छता का संदेश दिया गया। नगर पंचायत अध्यक्ष लक्ष्मी प्रसाद पंत और अधिशासी अधिकारी रोशन पुंडीर ने नगरवासियों से स्वच्छता की अपील की और कहा सिंगल यूज प्लास्टिक प्रयोग न करे,खुले में कूड़ा न डालें, जैविक और अजैविक कूड़ा अलग-अलग रखें, नगर को स्वच्छ बनाने में नगर पंचायत का सहयोग करें ।
साथ ही नुक्कड़ नाटक में पॉलिथीन से होने वाले पर्यावरण को नुकसान और मानव जीवन पर पड़ने वाले प्रभाव के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई।
इस अवसर पर नगर पंचायत अध्यक्ष लक्ष्मी प्रसाद पंत, अधिशासी अधिकारी रोशन पुंडीर, आशीष चमोला, सहित तमाम पर्यावरण मित्र मौजूद थे।