पीएम मोदी कपाट बंद होने से पहले करेंगे बाबा केदार के दर्शन



प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक बार फिर से देवभूमि दौरे पर रहेंगे। प्रधानमंत्री मोदी 5 नवंबर को बाबा केदार के दर्शन करने के लिए पहुंच रहे हैं। बाबा केदार पर अपनी अटूट श्रद्धा रखने वाले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पिछले कुछ सालों में कई बार बाबा केदार के दर्शन कर चुके हैं। इस बार भी प्रधानमंत्री 5 नवंबर को दीपावली के ठीक अगले दिन बाबा केदार के धाम पर पहुंच रहे हैं।

बता दें कि केदारनाथ के कपाट 6 नवंबर को बंद होंगे। जिसकी तिथि आज घोषित की गई है। वही प्रधानमंत्री के बाबा केदारनाथ के दर्शन करने की बात सामने आने के प्रशासन ने अपनी तैयारियां भी तेज कर दी है।