पीएम मोदी की वर्चुअल रैली की तिथि तय,प्रियंका गांधी ने किया कांग्रेस का घोषणापत्र जारी




प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की उत्तराखंड में वर्चुअल रैली की तिथियां तय हो गई है। 4 फरवरी को अल्मोड़ा लोकसभा की सभी विधानसभा क्षेत्र में पीएम मोदी वर्चुअल माध्यम से जनसभा को संबोधित करेंगे। वही 6, 8, 10 व
12 को प्रधानमंत्री की वर्चुअल रैली की अनुमति मिल सकती है।

गौरतलब है की 14 फरवरी को उत्तराखंड में होने वाले मतदान के प्रचार के लिए राष्ट्रीय दलों समेत निर्दलीय प्रत्याशियों ने जमकर प्रचार प्रसार शुरू कर दिया है। वही कांग्रेस की प्रियंका गांधी वाड्रा ने उत्तराखंड में चुनावी घोषणा पत्र जारी किया, इसमें पुरानी पेंशन बहाली, चार धाम चार धाम समेत कई चुनावी वादे किए गए हैं।

