December 4, 2024

उत्तराखंड विद्वत् सभा द्वारा समायोजित वार्षिक सम्मान समारोह में समाज में उल्लेखनीय कार्य करने वाले लोगांे को किया गया सम्मानित

People doing remarkable work in the society were honored in the annual honor ceremony organized by Uttarakhand Vidya Sabha.

देहरादून: उत्तराखंड विद्वत् सभा द्वारा 1 जनवरी 2024 को सनातन धर्म सभा , गीता भवन, राजा रोड़, देहरादून में गीता श्लोक वाचन प्रतियोगिता एवं सम्मान समारोह आयोजित हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्रद्धेय गौ कृपा कांक्षी, सन्त गोपाल मणि महाराज कहा कि गवां च ब्राह्मणानां च ब्रह्मणैव द्विधा कृतम् अर्थात गो एवं ब्राह्मण को एक कुल का बताकर उनके संरक्षण हेतु हमे उद्यम करना चाहिए। ज्योतिषपीठ व्यास पदालंकृत आचार्य शिव प्रसाद ममगाई ने सभा की आर्थिक एवं सामाजिक प्रगति की प्रशंसा की। यज्ञ रत्न पदालंकृत आचार्य नित्यानन्द सेमवाल ने कहां कि हमने 100 यज्ञ का संकल्प लिया हैं जिसमें 50से अधिक संपन्न हो चुके हैं । विद्वत् सभा के हम सदैव तन मन धन से समर्पित रहेंगे। परशुराम चतुर्वेद विद्यालय, देहरादून के संस्थापक आचार्य पवन शर्मा ने कहां कि गीता का स्वाध्याय घर घर होना चाहिए। केदार-बद्री मन्दिर समिति के वेदपाठी आचार्य श्री रविन्द्र भटट् संस्कृत एवं संस्कृति के हमें सदैव तत्पर रहना हैं । समाज सेवी कमलेश उनियाल ने गीताप्रतियोगिता जैसे आयोजनों से ही हम अपने शास्त्रों के प्रति लोगों का अभिमुखीकरण कर सकतें हैं ।
सभा द्वारा इन सभी विद्वज्जनों का स्वागत सत्कार कर सम्मान किया गया।
कनिष्ठ वर्ग के निर्णायक लक्ष्मणसंस्कृत महाविद्यालय के पूर्व प्राचार्य डॉ मोहन लाल जोशी, पूर्व महासचिव चंद्र प्रकाश ममगांई, लक्ष्मणसंस्कृत महाविद्यालय के प्राचार्य रामभूषण बिजल्वाण रहे । वरिष्ठ वर्ग के निर्णायक परशुराम चतुर्वेद विद्यालय के प्राचार्य भरतरामतिवारी, सभा के भूतपूर्व अध्यक्ष डॉ संदीप रतूड़ी, तथा राजकीय विद्यालय के संस्कृत प्राध्यापक जमना प्रसाद पैन्यूली रहे । निर्णायक प्रतिनिधि डॉ मोहन लाल जोशी ने बताया कि सभी प्रतिभागियों की प्रतिभा श्लाघनीय हैं ।
वरिष्ठ वर्ग में प्रथम स्थान कार्तिक देवरानी परशुराम चतुर्वेद विद्यालय देहरादून, द्वितीय स्थान आयुष शर्मा परशुराम चतुर्वेद विद्यालय देहरादून, तृतीय स्थान कुमारी सिया सलवान पब्लिक स्कूल,राजेंद्र नगर, दिल्ली, कनिष्ठ वर्ग में मानवभारती इंटर नेशनल स्कूल, नेहरू कोलोनी, कक्षा छठी की छात्र सृष्टि ने प्रथम स्थान, द्वितीय स्थान आदित्य भट्ट एवं परशुराम चतुर्वेद विद्यालय, देहरादून के अनन्त बहुगुणा ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
अध्यक्ष विजेन्द्र ममगांई ने बताया कि सम्मानित संरक्षक मण्डल 108 स्वामी कृष्ण गिरी महाराज, डॉ० राम लखन गैरोला, डॉ० ओम प्रकाश भट्ट, तुलसी राम पैन्यूली, डा० धर्मानन्द मैठाणी, अनुसूया प्रसाद देवली, देवी प्रसाद ममगाई, शोभाराम गैरोला, डॉ० राम कृपाल त्रिपाठी,उदय शंकर भट्ट,सुभाष जोशी,डा० संदीप रतूड़ी, शशी बल्लभ पंत,जयदेव सुन्दरियाल, चन्द्र प्रकाश ममगाई, जयप्रकाश गोदियाल, वाचस्पती डिमरी इत्यादि की प्रेरणा से यह सम्मान समारोह तथा गीता प्रतियोगिता आयोजित हुई।

सभी सम्मानित अतिथियों , पूर्व एवं वर्तमान पदाधिकारियों अन्य सामाजिक के सहयोग से यह प्रतियोगिता एवं सम्मान समारोह सम्पन्न हुआ। सभी का सभा की ओर से हार्दिक धन्यवाद।
महासचिव दिनेश भट्ट ने बताया कि सभी आमंत्रित अतिथियों, सम्मानित संरक्षक मण्डल, पूर्व एवं वर्तमान पदाधिकारियों के अमूल्य सहयोग समारोह एवं प्रतियोगिता सम्पन्न हुई जिसमें आप सभी का अभिनन्दनीय सहयोग रहा हैं।विद्वत् सभा के सह सचिव आचार्य मुरली सेमवाल ने सभा के कार्यक्रमों की रूपरेखा पर विस्तृत प्रकाश डाला व लेखन कार्य में अपनी सक्रिय भूमिका निभाई।
सांस्कृतिक एवं संघठन सचिव सुभाष चमोली ने बताया कि निर्णायक मंडल द्वारा पंजीकृत प्रतिभागियों के दो भागों का वर्गीकरण समय की दृष्टि से उत्तम निर्णय रहां। पदाधिकारियों के साथ आजीवन सदस्यों में गणेश जोशी, कैलाश थपलियाल, चंद्र मोहन थपलियाल, बाल कुमुद ममगांई, इत्यादि का सहयोग श्लाघनीय हैं ।

वार्षिक पत्रिका संपादक उपाध्यक्ष सत्यप्रकाश सेमवाल ने कहा कि सभा प्रतियोगिता के माध्यम से समाज को समस्त शास्त्र मयी गीता के प्रति अभीमुखीकृत करना चाहती हैं जिससे गीता सिद्धातों पर अध्ययन, चिंतन, मनन हो सके।
कोषाध्यक्ष अजय डबराल ने बताया कि सभी सम्मानित संरक्षक मण्डल, पूर्व पदाधिकारियों, विशिष्ट सदस्यों, आजीवन सदस्यों व्यापारियों समाजिक धर्म प्रेमी सज्जनों में सभा में कोष में अपनी सहयोग राशि प्रदान सभा के कार्यों को उद्देश्यों को बहुत बल प्रदान किया हैं । जिसके सभा सदैव हमारी आभारी रहेगी।
प्रवक्ता मुकेश पन्त ने बताया कि समायोजित कार्यक्रम में मीडिया कर्मियों का भी विशेष सहयोग रहा जिसमें हिंदू न्यूज पेपर, दैनिक जागरण (सुमित थपलियाल), अमर उजाला दस्तक गौरव ममगांई , हिंद प्रहरी (वेदप्रकाश शर्मा) , हिमवंत प्रदेश न्यूज चैनल के प्रधान संपादक (भानु प्रकाश नेगी) का समय समय पर विशेष सहयोग रहता हैं ।
मौके पर पदाधिकारियों के निर्देशन में लेखानिरीक्षक उमाकांत भट्ट ने पत्र व्यवहार, सलाहकार राजेश अमोली ने प्रमाणपत्र एवं वृत्त लेखन, धीरज मैठाणी ने मंच सहयोग, मुकेश कौशिक ने प्रतियोगिता प्रबन्धन, आदित्य राम थपलियाल ने पत्र संकलन , परशुराम उनियाल, राजेश्वर सेमवाल, भुवनेश थपलियाल ने समेकित रूप से भोजन व्यवस्था , दीपक अमोली ने समस्त सज्जा सहित समग्र कार्यक्रम के प्रबंधन में विशेष सहयोग से समग्र कार्यक्रम संपन्न हुआ। समाहूत अतिथियों एवं निर्णायकों को प्रशस्तिपत्र , स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों पुरस्कार राशि, सभी प्रतिभागियों को सहभागिता प्रमाण पत्र वितरित हुए। इस अवसर पर प्रतिभागी, अभिभावक, उत्तराखंड पुरोहित समाज के अध्यक्ष प्रेम विंजोला सहित पदाधिकारी, गीता भवन के गणमान्य जन, गीतानुरागी सामाजिक जन, विद्वज्जन समुपस्थित रहें।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

सोशल मीडिया वायरल

error: Content is protected !!