यात्रियों की बस पलटी SDRF ने चलाया राहत एवं बचाव अभियान।
भद्रकाली से टिहरी रोड की तरफ एक बस अनियंत्रित होकर सड़क पर ही पलट गई है। एसडीआरएफ को उक्त सूचना मिलते ही पोस्ट ढालवाला से इंस्पेक्टर कवींद्र सजवाण के हमराह एसडीआरएफ रेस्क्यू टीम तत्काल मौके के लिए रवाना हुई।
उक्त बस (न्ज्ञ07/च्ब्0430) ऋषिकेश से लम्बगांव, टिहरी की ओर जा रही थी जिसमें 35 लोग सवार थे।एसडीआरएफ रेस्क्यू टीम द्वारा मौके पर पहुँचकर स्थानीय लोगो, एमरजेंसी चिकित्सा सेवा व स्थानीय पुलिस के साथ बचाव अभियान चलाते हुए 02 गंभीर रूप से घायल व्यक्तियों को एंबुलेंस की मदद से तत्काल एम्स अस्पताल ऋषिकेश पहुँचाया गया। अन्य सामान्य घायलों को मौके पर प्राथमिक उपचार देकर प्रथमिक चिकित्सालय ऋषिकेश पहुंचाया गया।