मोहब्बत की दुकान का दावा करने वालों को सनातन संस्कृति और मातृ शक्ति से नफरत क्यों है ?
पीएम की रैली को ऐतिहासिक, अभूतपूर्व बनाने के लिए देवतुल्य जनता का आभार
मोदी जी की दोनो सभाएं पांचों उम्मीदवारों के 5 लाख से अधिक मतों से जीत की गारंटी
क्यों राज्य में एक भी महिला को उम्मीदवारी के योग्य नहीं माना, क्यों महिला अपमान पर अपनी पार्टी में वो क्यों नहीं लड़ते हैं ?
देहरादून 12 अप्रैल, भाजपा ने पीएम मोदी की रैली को ऐतिहासिक और अभूतपूर्व बनाने के लिए देवतुल्य जनता का आभार व्यक्त किया है । प्रदेश चुनाव प्रबंध समिति संयोजक एवं राज्यसभा सांसद श्री नरेश बंसल ने दावा किया कि मोदी जी की दोनो सभाएं पांचों उम्मीदवारों के 5 लाख से अधिक मतों से जीत की गारंटी है । उन्होंने प्रियंका वाड्रा के दौरे पर सवाल खड़ा करते हुए कहा, मोहब्बत की दुकान का दावा करने वालों को सनातन संस्कृति और मातृ शक्ति से नफरत क्यों है ? क्यों राज्य में एक भी महिला को उम्मीदवारी के योग्य नहीं माना, क्यों महिला अपमान पर अपनी पार्टी में वो क्यों नहीं लड़ते हैं।