पीजी कॉलेज गोपेश्वर में नमामि गंगे कार्यक्रम के प्रतिभागियों को किया गया पुरस्कृत


चमोली। पी जी कॉलेज गोपेश्वर के प्रेरणा निशुल्क कोचिंग हाल में आयोजित पुरस्कार समारोह में नमामि गंगे कार्यक्रम के तहत 15 सितंबर से 2 अक्टूबर तक स्वच्छता पखवाड़े में होने वाली विभिन्न जन जागरूकता संबंधी प्रतियोगिताओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया। साथ ही छात्र-छात्राओं की ओर से गंगा ही सेवा व गंगा स्वच्छता ही सेवा विषय पर आयोजित भाषण प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्रों को भी मुख्य अतिथि प्राचार्य प्रोफेसर आरके गुप्ता ने पुरस्कृत किया। इसके साथ ही नमामि गंगे कार्यक्रम में सहयोग करने वाले अध्यापकों को भी सम्मानित किया गया।
