शिक्षकों की मांग को लेकर अटल उत्कृष्ट जी आई सी कोठुली में अभिभावको ने की तालाबंदी व अनिश्चितकालीन धरना शुरू


Parents started lockout and indefinite strike in Atal Utkrisht GIC Kothuli regarding the demand of teachers.
शिक्षको की भारी कमी के चलते पठन पाठन में हो रही परेशानी के कारण अटल उत्कृष्ट राजकीय इंटर कॉलेज कोठुली नारायणबगढ चमोली के अध्यापक अभिभावक संघ ने विद्यालय में तालाबंदी कर अनिश्चितकालीन हाड़ताल शुरू कर दी है। अनिश्चित कालीन हड़ताल में ग्राम पंचायत


कोट,भटियाणा,भुल्क्याणी,सुनिधि,कोथरा,कोथली,चिरखुण्ड,सैज पटियो,कथातीर के अभिभावक सामिल है।
अभिभावकों ने राज्य सरकार व शिक्षा विभाग पर अटल उत्कृष्टि राजकीय इंटर कॉलेज कोठुली नारायण बगड़ की अनदेखी का आरोप लगाया है। अभिभावकों का कहना है कि शिक्षकों की 80 प्रतिशत कमी की जानकारी शासन व प्रशासन को कई बार लिखित में दी जा चुकी है लेकिन अभी तक इस दिशा में कोई कार्य नहीं हो पाया है। जिससे उन्हें मजबूर हो कर विद्यालय में तालाबंदी व हड़ताल करनी पडी है। उनकी मांग जब तक पूरी नहीं होगी तब तक अनिश्चित कालीन हड़ताल जारी रहेगी।
आपकों बता दें कि अटल उत्कृष्टि राजकीय इंटर कॉलेज कोठुली नारायण बगढ़ में एलटी में 3 शिक्षक है जबकि एक भी प्रवक्ता की नियुक्ति यहां नहीं हो पाई है। जिससे 180 छात्र छात्राओं के पठन पाठन पर बुरा प्रभाव पड़ रहा है। जिससे अभिभावक काफी परेशान है।
हिमवंत प्रदेश न्यूज नारायण बगढ़ चमोली