क्लेमेंट टाउन मे दो पूर्व सैनिकों के घर में चोरी की वारदात के बाद मकान मालिकों में दहशत
देहरादूनःथाना क्लेमेन्ट टाउन के अर्न्तगत लेन नम्बर 5 पोस्ट ऑफिस रोड़ क्लेमेन्ट टाउन में दो मकानों में चोरी की घटना सामने आयी है। जिससे गली के सभी मकान मालिक दहशत में आ गये है। चोरी की बारदात 12 अप्रैल की शांम की बताई जा रही हैं। प्राप्त जानकारी के अनुसार समाजसेवी कैप्टेन (सेवा निवृत) ऑलम सिंह भण्डारी ने बताया कि 13 अप्रैल 2024 को प्रातः किशन गैस गोदाम वाली गली में कैप्टेन (सेवा निवृत) धनसिंह नेगी और पूर्व सैनिक ग्रीस चन्द्र बुटोला के घर चोरी हुई है। यह घटना तब हुई जब कैप्टैन धन सिंह नेगी अपने उपचार के लिए पत्नी सहित दिल्ली गये हुऐ है। उनके दोनों लड़के परिवार सहित बाहर रहते है।उसी प्रकार से ग्रीस चन्द्र बुटोला भी गांव गये हुऐ है। दोनों घरों को खाली समझकर चोरो नें इन दोनों घरों में हाथ साफ कर दिया।
इस घटना पर घर का दरवाजा खुला देख पड़ोस ने फोन से दोनों परिवारों को सूचित किया। कैप्टैन भण्डारी के अनुसार काफी मशक्कत के बाद पुलिस को सूचना दी गई। थाना कलेमेन्ट टाउन में दोनो मकान मालिकों ने रिपोर्ट लिखवाई। उन्होंने कहा कि रात्रि को चोरी की इस इलाके में पहली घटना है। उन्होनंे पुलिस पर सवाल उठाते हुऐ कहा कि इस प्रकार की चोरी की घटना पुलिस थाने के पास होना पुलिस प्रसाशन की कार्य प्रणाली पर सवाल खडा करता है। इस घटना के बाद यहां के सभी मकान मालिक दहशत में है,अब शांत माने जाने वाला इलाका भी अशांत होने लगा है। कैप्टैन भण्डारी ने पुलिस से अपील की है कि इस मामले की जल्द छानबीन कर चोरों को सलाखों के पीछे डाला जाय ताकि आगे इस प्रकार की घटना न होने पाये।
वही इस घटना के बाद क्लेमेन्ट टाउन पुलिस द्वारा क्षेत्र में गस्त के साथ साथ तकीकात का कार्य शुरू किया गया है। देखने वाली बात यह होगी कि पुलिस इस मामले पर कब तक दोषियों को पकड़ पाती है।