16 साल बाद फिर ग्राम पंचायत सिंनाऊ में पाण्डव नृत्य का आयोजन



चमोलीःपोखरी व्लाक के ग्राम पंचायत सिनाऊ तल्ला मल्ला व पल्ला में 20 अगस्त से भब्य पांण्डव नृत्य का आयोजन किया जायेगा। कार्यक्रम के दौरान 26 अगस्त को गैण्डा बध,28 अगस्त को चक्रव्यूह नाटक का मंचन पारतोली के मैदान में किया जायेगा। जागर कथा वाचक पण्डित शिव प्रसाद खाली ने यह जानकारी देते हुऐ बताया कि सिंनाऊ की दोनों ग्राम पंचायतों में यह कार्यक्रम लगभग 15 या 16 साल के बाद आयोजित किया जा रहा है। पुरानी लोक परम्पराओं के अनुसार सिंनाओऊ गांव में पांडव देवता वाणों के साथ तक नृत्य करते है जब गांव के चारो और फसल हरी भरी होती है। 10 दिवसीय पांडव नृत्य का समापन्न 29 अगस्त को किया जायेगा।
कार्यक्रम का अध्यक्ष विनोद प्रसाद खाली व कोषाध्यक्ष मदन सिंह रावत को बनाया गया है जबकि कार्यक्रम का संयोजन सिंनाउ मल्ला तल्ला पल्ला के ग्राम वासयों द्वारा किया जा रहा है। अध्यक्ष विनोद प्रसाद खाली ने समस्त प्रवासी ग्रामीणों,धियांणियों व क्षेत्रीय जनता से पाण्डव देवताओं के दर्शन के लिए कार्यक्रम में पंहुचने की अपील की है।



