ग्राम पंचायत रौता में 9 दिवसीय शिव महापुराण कथा ज्ञान यज्ञ का भव्य शुभारंभ


चमोली (रौता गांॅव)ःपोखरी व्लाक के दूरस्त ग्राम पंचायत रौता में कथावाचक पण्डित महानन्द मैठाणी के श्री मुख्य से 9 दिवसीय शिव महापुराण कथा ज्ञान यज्ञ का भव्य शुभारंभ हो गया है। कथा आरंम्भ से पूर्व प्रात़ःकाल ग्रामीण महिलाओं के द्वारा कलस यात्रा के साथ साथ कथावाचक व्यास पण्डित महानंद मैठाणी का भव्य स्वागत सत्कार किया गया।
पवित्र माघ मास में आयोजित इस दिव्य शिव महापुराण के प्रथम दिवस कथावाचक महानन्द मैठाणी ने शिव भक्तों को शिव महापुरण कथा की महिमा के बारे में अवगत कराया। इस अवसर पर मुख्य संयोजक ग्राम प्रधान रौता बीरेन्द्र राणा ने कहा कि शिव महापुरण कथा ज्ञान यज्ञ के आयोजन के लिए सभी ग्रामवासी बधाई के पात्र है। सभी ग्रामीणांे का इस दिव्य कथा में भरपूर सहयोग मिल रहा है। उन्होंने कहा कि इस कथा का आयोजन क्षेत्र ग्राम व समस्त मानव जाति के कल्याण के लिए किया जा रहा है।
कथा से पूर्व ग्रामीणों के द्वारा जमकर भगवान शिव के भजन व कीर्तन किये गये। इस दौरान रौता गाॅव के समस्त ग्रामीण व अनेक गणमान्य लोग मौजूद रहें।कथा का समापन्न 3 फरवरी को होगा।