December 11, 2024

श्री गुरु राम राय विश्वविद्यालय में लाइब्रेरी में ई रिसोर्स के उपयोग पर एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन

 

 

देहरादून | श्री गुरु राम राय विश्वविद्यालय के आईक्यूएसी सेल द्वारा लाइब्रेरी में ई रिसोर्स के उपयोग पर एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया | कार्यशाला का संचालन पीयरसन इंडिया एजुकेशन सर्विस प्राइवेट लिमिटेड के वरिष्ठ क्षेत्रीय प्रबंधक अंकित केसरवानी ने किया |
श्री गुरु राम राय विश्वविद्यालय के स्कूल ऑफ बेसिक एंड अप्लाइड साइंस के प्रेक्षागृह में आयोजित कार्यशाला का शुभारंभ विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर डॉ यू एस रावत ने किया| इस अवसर पर उन्होंने छात्रों को ई लर्निंग की आवश्यकता समझाते हुए प्रेरित किया |कार्यशाला की समन्वयक एवं निदेशक आईक्यूएसी प्रोफेसर सुमन विज ने जानकारी देते हुए कहा कि कार्यशाला ई लर्निंग और आधुनिक समय में उसके महत्व पर आधारित है| यह आज के समय की आवश्यकता है इसलिए छात्रों को ई लर्निंग को बेहतर तरीके से समझाने के लिए इस कार्यशाला का आयोजन किया गया है| इस अवसर पर डॉ अरुण कुमार, डॉ कनिका रावत, डाँ गौरव रतूडी, निर्मल खत्री और आइक्यूएसी सेल के सदस्यों के साथ ही विश्वविद्यालय के विभिन्न संकायों के शिक्षक और छात्र मौजूद रहे|

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

सोशल मीडिया वायरल

error: Content is protected !!