January 2, 2025

संगठन प्रदेश कार्यकारिणी के पदाधिकारियों ने मिशन निदेशन NHM स्वाति एस भदौरिया से की मुलाक़ात

 

Organization State Executive officials met Mission Director NHM Swati S Bhadauria

ऑल इंडिया एसोसिएशन ऑफ़ कम्युनिटी हेल्थ ऑफिसर्स उत्तराखंड की प्रदेश कार्यकारिणी के पदाधिकारियों ने प्रांतीय अध्यक्ष राहुल देवराड़ी के नेतृत्व मे राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (एनo एचo एमo) की मिशन निदेशक स्वाति एस भदौरिया जी (आईo एo एसo) से मुलाक़ात कर उत्तराखंड राज्य के दूरस्थ ग्रामीण क्षेत्रों मे स्तिथ आयुष्मान आरोग्य मंदिरों मे कार्यरत सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारीयों की मांगो के सम्बन्ध मे वार्ता की गयी।
प्रांतीय उपाध्यक्ष आशुतोष पंवार ने बताया कि सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी उत्तराखंड राज्य के दूरस्थ ग्रामीण क्षेत्रों मे आम जनमानस को स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध करा रहें है तथा आज स्वास्थ्य विभाग मे ग्रामीण क्षेत्रों मे विभाग की रीढ़ की हड्डी के रूप मे पूरी निष्ठां से बेहतर कार्य कर रहे है।
सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी ग्रामीण क्षेत्रों मे गाँव गाँव मे गैर संचारी रोगों की स्क्रीनिंग जैसी प्राइमरी कार्य के माध्यम से स्वास्थ्य सुविधाओं को बेहतर बनाने हेतु कार्य कर रहे है।
उन्होंने यह भी बताया कि सरकार व शासन को सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारीयों के सुरक्षित भविष्य हेतु स्वास्थ्य विभाग मे उनके लिए कैडर निर्माण कर नियमितीकरण हेतु जल्द फैसला लिया जाना चाहिए, भारत सरकार की गाइडलाइन और पत्रों के माध्यम से भी राज्यों को सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारीयों के कैडर निर्माण कर नियमितीकरण हेतु आदेश दिए गए है। उनका कहना है कि उन्हें सरकार के माननीय मुख्यमंत्री जी और स्वास्थ्य मंत्री से पूर्ण आशा है कि वह सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारीयों के कैडर निर्माण कर नियमितीकरण हेतु जल्द फैसला लेंगे। मुलाक़ात मे प्रदेश कार्यकारिणी के महासचिव सौरव कटकवाल, प्रदेश कार्यकारी सदस्य डॉ शैलेन्द्र थपलियाल, डॉ रविंद्र वशिष्ठ, संजय असवाल, जिलाध्यक्ष टिहरी गढ़वाल रोहित वर्मा, हरिद्वार से महिला सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी डॉ प्रियंका डबराल, देहरादून से सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी डॉ विवेक सकलानी व डॉ हेमंत उनियाल उपस्तिथ रहे।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

सोशल मीडिया वायरल

error: Content is protected !!