दीन दयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल योजना के अन्तर्गत क्षमता निर्माण कार्यशाला आयोजन।
चमोली जिले के पोखरी ब्लाक सभागार में दीन दयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल योजना के अंतर्गत क्षमता निर्माण कार्यशाला का आयोजन किया गया। जिसकी अध्यक्षता खंड विकास अधिकारी पन्नालाल ने की।कार्यक्रम में मुख्य अतिथि ब्लाक प्रमुख प्रीति भंडारी ने कार्यक्रम का शुभारंभ किया। ग्राम प्रधान, क्षेत्र पंचायत सदस्य, आजीविका स्वयं सहकारिता समूहों के सदस्य, आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने क्षमता निर्माण कार्यशाला में प्रतिभा किया।
ब्लाक प्रमुख प्रीति भंडारी ने कहा इस प्रकार की ग्रामीण कौशल योजनाओं की कार्यशाला का आयोजन किया जाना चाहिए। जिससे क्षेत्र में युवाओं का रोजगार मिलने में आसानी हो सके। इस प्रकार की कार्यशालाओं का आयोजन समय समय-समय पर किया जाना चाहिए युवाओं को इसका फायदा मिल सके।
कार्यशाला में पारूल शर्मा, सुरेन्द्र कुमार ने कौशल विकास योजना के अंतर्गत सिलाई कढ़ाई ,होटल मैनेजमेंट माइक्रो फाइनेंस के बारे में विस्तार से जानकारी देते हुए कहा स्वरोजगार के लिए निशुल्क प्रशिक्षण दिया जाएगा।
इस अवसर पर खंड विकास अधिकारी पन्नालाल, ब्लॉक प्रमुख प्रीति भंडारी, जिला परियोजना प्रबन्धक सुरेन्द्र कुमार, आरबीआई प्रबन्धक रणवीर, पारूल शर्मा, आनंद बुक, यदुवीर, जेष्ठ प्रमुख पूरण सिंह, सहायक खंड विकास अधिकारी कमल आर्य, ब्लाक प्रबन्धक मयंक पंत, ब्लाक कोर्डिनेटर सरिता राणा, विवेक पंत सहित तमाम जनप्रतिनिधि मौजूद थे।