March 13, 2025

जोशीमठ के नीति घाटी में तमक के पास 17 दिन बाद खुला मार्ग

जोशीमठ। सीमान्त क्षेत्र नीति घाटी सड़क तमक के पास सुचारू होने के बाद ग्रामीण और प्रशासन ने राहत की सांस ली है। गौरतलब है कि तमक के पास चटटान टूटने से 17 दिनों से मार्ग बंद था और लगातार चटटान टूटने के कारण बीआरओ को सड़क से मलबा हटाने में चुनौतियों का सामना करना पडा।

इस दौरान सीमान्त घाटी के दर्जनों गांवों का संपर्क टूट जाने के कारण लोगों में शासन और प्रशासन के खिलाफ नाराजगी देखने को मिली थी। क्षेत्र में व्यवस्था बहाली के लिए क्षेत्रीय लोगों ने जोशीमठ तहसील में आमरण अनशन भी किया था।

वहीं प्रशासन की ओर से आपातकालीन स्थितियों को देखते हुए हेली सेवा भी बहाल की गई थी, जिसमें स्वास्थ्य संबंधी और बच्चों, महिलाओं और बुजुर्गो को प्राथमिकता में रखा गया था।

उपजिलाधिकारी जोशीमठ कुमकुम जोशी ने बताया कि तमक के पास सडक सुचारू कर ली गई है यहां पर वाहनों की आवाजाही के समय विशेष ख्याल रखा जा रहा है और एक एक कर वाहनों को पार करवाया जा रहा है क्योंकि चटटान से अभी भी पत्थर गिर रहे है।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

सोशल मीडिया वायरल

error: Content is protected !!