मानव वन्यजीव संधर्ष पर नंदासैंण में एक दिवसीय कार्यक्रम का आयोजन




चमोली: गैरसैंण विकासखंड के अंतर्गत नंदासैण में सेवा इंटरनेशनल उत्तराखंड व वन विभाग धनपूर रेंज के द्वारा मानव वन्यजीव संघर्ष रोकथाम पर एक दिवसीय जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में ग्राम सभा मालई, बेनौली, दूपतोली, कफलोडी, गिवाड़ तथा देवलकोट की 60 से अधिक महिलाओं ने प्रतिभाग किया। इस दौरान वन विभाग के अधिकारियों ने मानव वन्य जीव के बढ़ते सधर्ष पर चिन्ता जताते हुऐ ग्रामीणो को जागरूक रखने पर जोर दिया।

कार्यक्रम में सेवा इंटरनेशनल से सूर्यकान्त ड्यूंडी, सरिता कुंवर, वन विभाग से वन दारोगा जमन सिंह नेगी, गोपाल सिंह रमोला तथा ग्राम प्रधान मालई विनोद मालई ने प्रतिभाग किया ।

