January 15, 2025

अर्न्तराष्ट्रीय वन दिवस पर राजकीय इंटर कॉलेज मैठाणा में चित्रकला प्रतियोगिता व वनों के संरक्षण पर हुई चर्चा

 

On International Forest Day, painting competition and discussion on conservation of forests was held in Government Inter College Maithana.

 

अंतराष्ट्रीय वन दिवस के अवसर पर भारतीय पुरातत्व विभाग इंटेक व एचसीएल फाउंडेशन व नमामी गंगे के संयुक्त तत्वावधान में पेड़ वाले गुरुजी के नेतृत्व में राजकीय इण्टर कॉलेज मैठाणा मे आयोजित किया गया चित्र कला प्रतियोगिता और वनों के सरंक्षण पर चर्चा । इस अवसर पर इंटेक के समन्वयक देवेंद्र सिंह रावत ने बताया कि वनों के प्रति बेहद संवेदना रख कर ही पेड़ पौधों को बचाया जा सकता है और विद्यालय के प्रधानाचार्य महावीर सिंह रावत ने जैव विविधता को बचाए रख कर ही मानव जीवन को बचाया जा सकता है । इस अवसर पर पेड़ वाले गुरुजी ने कहा कि इस प्राकृतिक अवस्था को बचाने के लिए विश्व स्तर पर विभिन्न प्रकार के दिवस आयोजित किए जाते हैं जिस से कि हम और अधिक प्रकृति को समझ कर उसके साथ मित्रता बना सके। इस अवसर पर टीएस परमार, रमेश मैखुरी, उमेश बिष्ट, मंजू पुरोहित, संगीता कोहली, ललिता, मीना, बबीता, रागिनी, ममता देवी आदि उपस्थित थे । इस अवसर पर छात्र छात्राओं के द्वारा चित्र कला प्रतियोगिता और चर्चा परिचर्चा का कार्यकर्म आयोजित किया गया ।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!