March 16, 2025

आगमी चुनावी रंणनीति को लेकर कांग्रेस जनों ने किया खास बैठक का आयोजन

Congress people organized a special meeting regarding the upcoming election strategy.

 

 

आगामी चुनावों को मध्यनजर रखते हुऐ कांगेस जनों ने की बैठक

गौचरःः कांग्रेस जिला अध्यक्ष मुकेश नेगी की अध्यक्षता में जिला कार्यकारिणी ,अनुषंगी संगठनों के जिला अध्यक्ष एव पदाधिकारियो ,ब्लाक अध्यक्ष नगर अध्यक्षों एव कार्यकर्ताओं की बैठक सम्पन्न हुई। बैठक का आयोजन गौचर स्थित एक निजी सभागार में आयोजित हुआ। इस दौरान में लोकसभा चुनावों को लेकर चर्चा की गई। बैठक में कार्यकर्ताओं ने अपने अपने सुझाव रखे ।
इस अवसर पर गौचर कांग्रेस नगर अध्यक्ष सुनील पंवार ने सभी पदाधिकारियो का स्वागत सम्बोधन किया ।
तत्पश्चात कांग्रेस जिला अध्यक्ष मुकेश नेगी ने कार्यक्रम की रुपरेखा सभी के समाने रखी प्रत्येक ब्लाक स्तर तक कार्यक्रम करने प्रत्येक बूथ तक एव प्रत्येक व्यक्ति तक पहुचने की रुपरेखा बनायी गयी।
नगर ब्लाक स्तर पर कैसे कार्यक्रम हों इस पर रणनीति बनायी गयी एव नामांकन में कहां से कितने कार्यकर्ता जायेंगे इस पर भी बिचार किया गया।


इस दौरान सर्वसम्मति से चुनाव संचालन समिति का गठन करते हुए पूर्व कांग्रेस जिला अध्यक्ष बीरेन्द्र रावत को चुनाव संचालन समिति का जिला अध्यक्ष एव ईश्वरीय मैखुरी,मातबर सिंह शंकर सिंह रावत भगत कनियाल कुंवर सिंह चौधरी,महिपाल सिंह रावत संजय सिंह दिष्ट,राजेश्वरी नेगी,इन्द्र सिंह राणा,हरेन्द्र चौधरी, सुभाष रावत, गिरीश कंण्डवाल,अनिल कठैत, अब्बल सिंह कठैत,गजेन्द्र सिंह रावत को सदस्य बनाया गया ।
बैठक के दौरान लक्षमण बिष्ट,सूरज सैलानी,ऊषा रावत,सूर्या पुरोहित, आयुष नेगी,अजय भण्डारी,सतेन्द्र नेगी,सूपिया राणा ,खिलदेव रावत,सन्दीप पटवाल अजय किशोर भण्डारी,इन्दू पंवार देवराज रावत हरीश नयाल,लीला रावत,सन्दीप झिंक्वाण,मुन्नी बिष्ट भजनी बिष्ट,अनीता चौहान उपासना बिष्ट,जगदीश कनवासी राकेश शैली मदन लाल टमटा एम एल राज शिवलाल भारती,गौतम मिगवाल महेश खण्डूणी,कलम कोहली,दान सिंह, सुरेन्द्र बिष्ट,सुनील पंवार, बिक्रम फरस्वाण,हरेन्द्र सिंह राणा योगेन्द्र बिष्ट नाना भाई,भुवनलाल शाह,गोबिन्द सजवाण सतेन्द्र कण्डारी,नरेन्द्र कठैत,कमल गडिया,बिनोद रावत,अब्बल गुसाई खेमराज कोठियाल,सुरेन्द्र रावत आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!