October 15, 2025

एनटीपीसी ने जिला अस्पताल गोपेश्वर को दी अत्याधुनिक एएलएस एम्बुलेंस — डीएम ने किया शुभारंभ

 

चमोली:
सामुदायिक विकास कार्यों के तहत एनटीपीसी द्वारा जिला अस्पताल गोपेश्वर को अत्याधुनिक एडवांस लाइफ सपोर्ट (एएलएस) एम्बुलेंस प्रदान की गई। इस एम्बुलेंस का उद्घाटन जिलाधिकारी संदीप तिवारी, अपर जिलाधिकारी विवेक प्रकाश, अपर महाप्रबंधक (एच.आर.) एनटीपीसी राजेश बोईपाई, उप महाप्रबंधक एनटीपीसी डी.एस. गबरियाल तथा मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. अभिषेक गुप्ता ने संयुक्त रूप से हरी झंडी दिखाकर किया।

इस अवसर पर जिलाधिकारी संदीप तिवारी ने कहा कि यह एम्बुलेंस जिले के मरीजों के लिए एक बड़ी सौगात है। एडवांस लाइफ सपोर्ट (एएलएस) एम्बुलेंस में आधुनिक जीवन रक्षक उपकरण लगे हैं, जो गंभीर स्थिति वाले मरीजों को समय पर बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करने में सहायक सिद्ध होंगे। उन्होंने एनटीपीसी द्वारा सामाजिक उत्तरदायित्व (CSR) के अंतर्गत किए जा रहे इस महत्वपूर्ण सहयोग के लिए आभार व्यक्त किया।

मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. अभिषेक गुप्ता ने कहा कि इस एम्बुलेंस की उपलब्धता से गंभीर बीमार एवं दुर्घटना प्रभावित मरीजों को प्राथमिक उपचार के साथ-साथ सुरक्षित और त्वरित रूप से उच्च स्तरीय चिकित्सा संस्थानों तक पहुंचाना अब और अधिक सुलभ हो सकेगा।

इस मौके पर स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी-कर्मचारी एवं एनटीपीसी के प्रतिनिधि भी मौजूद रहे।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

सोशल मीडिया वायरल

error: Content is protected !!