अब 12-13 दिसंबर को आयोजित होगा चन्द्रकुवंर बर्त्वाल खादी ग्रामोद्योग एवं पर्यटन शरदोत्सव मेला
पोखरी/चमोलीः सीडीएस जनरल बिपिन रावत व उनकी पत्नी के तमिलनाडू हेलीकॉप्टर हादसें मंे आकास्मिक मृत्यु से उत्तराखंड समेत पूरा देश शोक में डूबा हुआ है।वही मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने राज्य में तीन दिन का राजकीय शोक घोषित किया है। चमोली जनपद के पोखरी नागनाथ में आयोजित चन्द्रकुवंर बर्त्वाल खादी ग्रामोंद्योग एवं पर्यटन शरादोत्सव मेला तीन दिन के राष्ट्रीय शोक के बाद 12 दिसंबर व 13 दिसंबर को आयोजित होगा।
पोखरी नगर पंचायत अध्यक्ष लक्ष्मी प्रसाद पंत ने सांस्कृतिक कार्यक्रम समेत मेले को अब 12 व 13 दिसंबर को आयोजित करने का निदेश जारी किया है। उन्होंने कहा है कि, उत्तराखंड की शान व देश के सर्वोच्च सैन्य अधिकारी बिपिन रावत के आकस्मिक निधन से उत्तराखंड समेत पूरे देश को अपूर्णीय छति हुई है। मेला स्थल पर सीडीएस जनरल बिपिन रावत को भावभीनी श्रद्धांजलि दी गई है। मेला का समापन 13 दिसंबर को किया जायेगा।वही बद्रीनाथ विधायक महेन्द्र प्रसाद भट्ट ने सीडीएस जनरल बिपिन रावत व उनकी पत्नी के निधन पर गहरा शोक व्यक्त करते हुऐ उन्हें भावभीनी श्रद्वांजलि दी है। उन्होंने कहा कि हमने देश के सबसे काबिल सैन्य ऑफिसर को खो दिया है। जिसकी पूर्ति होना असंभव है।