December 22, 2024

कांग्रेस पर जमकर बरसे ‘निशंक’,कहा कांग्रेस का जन्म झूठ बोलने के लिए हुआ है

चुनावी तिथि नजदीक आते ही उत्तराखंड की सियासत परवान चढ़ने लगी है। राजनीतिक पार्टियां एक दूसरे पर गंभीर आरोप लगाकर खुद को जनता के सामने साबित करने में तुली हुई है। वही भाजपा के वरिष्ठ नेता व पूर्व मुख्यमंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने हरिद्वार बायपास स्थित एक होटल में पत्रकार वार्ता का आयोजन किया और मुख्य विपक्षी पार्टी कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा ।उन्होंने कहा की कांग्रेस ने चार धाम चार काम की बात की है जो उनका झूठा दावा है। जबकि परदेस में इन 5 सालों में है मोदी जी के नेतृत्व में अभूतपूर्व कार्य किए गए हैं। जिसकी तरफ कांग्रेस ने जानबूझकर आंखें मूंद रखी है जिससे उन्हें प्रदेश में कोई विकास कार्य नजर नहीं आ रहा है। पत्रकार वार्ता के दौरान डॉ निशंक ने केंद्र सरकार की अनेक योजनाएं समेत प्रदेश में ऋषिकेश AIIMS ,हल्द्वानी मेडिकल कॉलेज, श्रीनगर मेडिकल कॉलेज आदि उपलब्धियां गिनाई ।


उन्होंने कहा केंद्र की आयुष्मान योजना से आज प्रदेश के लगभग 400000 लोगों को स्वास्थ्य सेवाएं का लाभ मिल चुका है, साथ ही गरीबों के लिए चलाई जा रही जन कल्याणकारी योजनाओं का भी फायदा प्रदेश की आम जनता को हुआ है। उन्होंने कांग्रेस पर आरोप लगाया कि कांग्रेस सरकार ने हर समय झूठ बोलने का काम किया और हमेशा प्रदेश की जनता को बेवकूफ बनाती है। प्रेसवार्ता के बाद बीजेपी ने एक चुनावी गीत की भी औपचारिक लॉन्चिंग की इस दौरान भाजपा के कई पदाधिकारी फ्री मौजूद रहे।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

सोशल मीडिया वायरल

error: Content is protected !!