October 13, 2025

“2025-30 के लिए उत्तराखण्ड तीरंदाजी संघ की नई टीम गठित, सर्वसम्मति से हुए सभी पदाधिकारी निर्वाचित”

देहरादून – उत्तराखण्ड तीरंदाजी संघ का वर्ष 2025 से 2030 की अवधि के लिए चुनाव प्रक्रिया  संपन्न हुई। रिटर्निंग अधिकारी एडवोकेट मिताली अरोड़ा की देखरेख में यह चुनाव शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न हुआ।

चुनाव की अधिसूचना 12 सितंबर 2025 को जारी की गई थी। अध्यक्ष, तीन उपाध्यक्ष, एक महासचिव, तीन संयुक्त सचिव, एक कोषाध्यक्ष और दो सदस्य पदों के लिए चुनाव प्रस्तावित किए गए थे। इस हेतु राज्य के आठ मान्यता प्राप्त जिलों से दो-दो नामांकन आमंत्रित किए गए थे।

निर्धारित प्रक्रिया के अनुसार 3 अक्टूबर तक नामांकन प्राप्त किए गए, जिनका प्रकाशन 5 अक्टूबर को किया गया। 7 से 9 अक्टूबर के बीच नामांकन दाखिल किए गए तथा 10 अक्टूबर को जांच के उपरांत सभी नामांकन वैध पाए गए। महासचिव पद पर एक नाम वापसी के बाद सभी पदों पर केवल एक-एक प्रत्याशी शेष रहे, जिसके चलते 12 अक्टूबर को मतदान की आवश्यकता नहीं पड़ी और सभी पदाधिकारी सर्वसम्मति से निर्वाचित घोषित किए गए।

निर्वाचित पदाधिकारियों की सूची इस प्रकार है –

अध्यक्ष – डॉ. आनन्द सिंह राणा (उत्तरकाशी)

उपाध्यक्ष – डॉ. सूर्य प्रकाश, रमेश प्रसाद, संदीप कुमार डुकलान

महासचिव – राजेन्द्र सिंह तोमर

कोषाध्यक्ष – अंकित सिंह नेगी

संयुक्त सचिव – संदीप राणा, भानु प्रकाश नेगी, सूरज कछोरा

सदस्य – मधुलता, डॉ. मानवेन्द्र बर्त्वाल

वार्षिक बैठक के दौरान पूर्व कार्यकारिणी ने नव-निर्वाचित पदाधिकारियों का स्वागत किया और संघ के विकास के लिए बेहतर कार्य करने की शुभकामनाएं दीं। नई कार्यकारिणी ने शीघ्र ही विभिन्न समितियों के गठन कर सदस्यों को जिम्मेदारी सौंपने का निर्णय लिया।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

सोशल मीडिया वायरल

error: Content is protected !!