क्राइम: पड़ोसी ने ही पड़ोसी के घर में कर डाला हाथ साफ, पुलिस ने भेजा जेल



अल्मोड़ा में चोरी की घटनाएं लगातार बढ़ती जा रही है। बेख़ौफ़ चोर आए दिन चोरी की घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं। वहीं पुलिस ने नगर के टम्टा मोहल्ले में हुई चोरी की घटना का 24 घंटे में खुलासा करते हुए एक चोर को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी के पास से सामान और नगदी भी बरामद की है।

बता दें कि नगर के टम्टा मोहल्ला निवासी लक्ष्मी टम्टा ने बीते दिन कोतवाली में तहरीर सौपी। पीड़िता के घर से करीब 15 हजार कीमत का सामान और 4 हजार से अधिक की रकम चोरी कर ली गयी। घटना के खुलासे के लिए पुलिस टीम का गठन किया गया। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर चोर को गिरफ्तार किया है। चोर कोई और नहीं बल्कि पड़ोस में रहना वाला पड़ोसी ही निकला।
एसएसआई अम्बी राम आर्य ने बताया कि आरोपी से चोरी हुए शत प्रतिशत सामान और नगदी बरामद कर ली है। वहीं आरोपी को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया है।

