लापरवाहीः पोखरी उप कोषागार में सर्वर डाउन की समस्या से क्षेत्र के विकास कार्य में अवरोध
चमोलीःबीते एक माह से अधिक समय से विकासखण्ड पोखरी उप कोषागार में सर्वर ठप होने से सरकारी,निजी वित्तीय फर्म बुरी तरह से ठप्प पडे़ है। बीएसएनएल के उच्च अधिकारियों को कई बार लिखित रूप से सूचित करने के बावजूद समस्या का समाधान नहीं हो पा रहा है।
वहीं इस समस्या के चलते सामाजिक कार्यकर्ता राकेश वासकण्डी ने जिलाधिकारी चमोली को पत्र लिखकर समस्या का जल्द समाधान करने की गुहार लगाई है। राकेश बासकण्डी द्वारा लिखे पत्र में उन्होंने ने जिलाधिकारी को अवगत कराया है कि, उप कोषागार पोखरी में बीएसएनएल की लापरवाही के कारण सर्वर एक माह से अधिक समय से खराब चल रहा है,लेकिन फिर भी जिम्मेदार अधिकारी इस समस्या के समाधान में कोई रूचि नहीं ले रहे है।
गौरतलब है कि, चमोली जनपद में विकासखंड पोखरी के अर्न्तगत सभी सरकारी व गैर सरकारी वित्तीय लेन देन उप कोषागार से होता है। सर्वर डाउन होने के कारण बीते एक माह से वित्तीय लेन देन नही हो पा रहा है। जिसके कारण क्षेत्र में विकास कार्य बुरी तरह से प्रभावित हो रहे है।