एवलांच की चपेट में आए नौसेना के ले. कमांडर अंनत कुमार का पार्थिव शरीर पहुंचा दून



त्रिशूल पर्वत फतह के दौरान एवलांच की चपेट में आए नौसेना में तैनात लेफ्टिनेंट कमांडर अंनत कुमार का पार्थिव शरीर देहरादून स्थित गंगोत्री विहार आवास पर पहुंचा। आपको बता दें कि अंनत कुकरेती हादसे की चपेट में आये दल में शामिल थे। लेफ्टिनेंट कमांडर अंनत की शादी तीन महीने पहले ही हुई थी। अंनत के घर और इलाके में मातम पसरा है।

