खतरे की जद में नगर पंचायत किमगेर, नई सड़क का मलबा बना मुसीबत,शासन प्रशासन सुस्थ




नगर पंचायत पोखरी के वार्ड नम्बर दो किमगैर के ग्रामीणों में दहसत का माहौल बना हुआ है। चोपड़ा नखुलियाणा पोखरी मोटर मार्ग पर नव निर्माणाधीन सड़क का मलवा और बारिस का पानी ने गांव के उपर बनी उडामाण्डा रौता मोटर मार्ग को पूरी तरह से ढक लिया है। जिससे सड़क के ठीक नीचे किमगेर गांव में यह मलवा आने लगा है। ग्रामीण मंगल सिंह चौधरी ने बताया कि नव निर्मित चोपड़ा नखुलियाणा पोखरी मोटर मार्ग पर लोक निमार्ण विभाग द्वारा सड़क कटिंग के दौरान उचित स्थान पर डंपिंग जोन बनाने के बजाय सड़क का मलवा आस पास में डाल दिया गया जिससे अब वह मलवा भारी बारिस के कारण गांव के उपर बनी सड़क में आने लगा है। और यही मलवा अधिक मात्रा में आने से अब गांव में भी आने लगा है।
हॉलाकि उप जिलाधिकारी पोखरी व तहसीलदार समेत प्रसाशन की टीम मौके पर पंहुची है।लेकिन समस्या के समाधान में अभी भी देर लग रही है। जिससे ग्रामीणों में भारी रोष पैदा हो रहा है। वही ग्रामीणों ने शासन व प्रसाशन को चेताया है कि यदि कोई अनहोने होती है तो इसका पूर्ण रूप से जिम्मेदार पीडब्लुडी विभाग व प्रशासन रहेगा।
भानु प्रकाश नेगी