September 22, 2023

मासों गांव पंहुची मॉ इंद्रामती की देवडोली, आज उबेद (सीमा बधंन) 12 घंटे तक पैदल व वाहनों पर प्रतिबंध

घुडसाल मासों/चमोली-देव यात्रा के लिए गर्भगृह से बाहर निकली मांॅ इंद्रामति भगवती घड़साल द्वारा आज मासों गांव मंे उवेद सीमा बंधन का कार्यक्रम शुबह 10 बजे से प्रारंम्भ हो गया है। मासों गांव के क्षेत्र की कुसलता के लिए आयोजित यह कार्यक्रम लगभग 27 साल बाद किया जा रहा है।
मां इंद्रामति भगवती मंदिर समिति के अध्यक्ष चरण सिंह पंवार ने क्षेत्रीय जनता से अपील की है कि मासों ग्राम सभा के सीमा के अर्न्तगत वाहन एवं पैदल मार्ग आज शुबह 11 बजे संे बंद रहेगा। उन्होंने शासन प्रसाशन एवं क्षेत्रीय से इस कार्यक्रम को सफल बनाने में सहयोग की अपील की है। इस कार्यक्रम को सम्मपन्न होने में 12 घंटे का समय लग सकता है।

अध्यक्ष चरण सिंह ने बताया कि इसके पश्चात 29 जुलाई को मां इंद्रामती भगवती अपने मासों ग्रामवासियों के दुखों का अंत करेंगी और अपने आश्रीवाद के द्वारा अपने भक्तों को मनवांछित फल प्रदान करेंगी । भगवती मां इंद्रामती अपने पशवा देवेंद्र सिंह पंवार पर भव्य स्वरूप में अवतरित होकर सभी ग्रामवासियों एवम भक्तों को आर्शीवाद प्रदान करेंगी ।

 

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

सोशल मीडिया वायरल

error: Content is protected !!