मोबाईल फोन बना टीबी




21 वी सदी के सुपर स्पीड 5 जी इंटरनेट के दौर में टेलीविजन से लगातार आम आदमी दूर होता जा रहा है। मल्टीमीडिया फोन में सुपर स्पीड इंटरनेट सोशल मीडिया आम आदमी की पहली पसंद बनता जा रहा है। और बने भी क्यों नही! मोबाईल फोन यानी कि आपके हर वक्त का साथी। आज के समय में मोबाईल फोन हर एक इंसान की जरूरत बन चुका है। और जब से मल्टीमीडिया फोन में इंटरनेट की सुविधा हो गई है तब से दुनियां मुठ्ठी में हो गई है। हर प्रकार के डिजीटल समाचार,सामाजिक आर्थिक,राजनीतिक,सांस्कृतिक सभी गतिविधियों के समाचार इंटरनेट पर उपलब्ध है। मनोरंजन से लेकर ज्ञानवर्धक बीडियों समेत हर प्रकार की जानकारी मल्टीमीडिया फोन पर इंटरनेट के जरिये मिल रही है।
तेजी से बदलते इस दौर में टेलीविजन अब धीरे धीरे पुराने दौर की बात होने लगी है। एक सर्वे के अनुसार 75 प्रतिसत से अधिक लोगों ने टीबी के बजाय मल्टीमीडिया फोन अधिकतर समय बीताते है। इंटरनेट के इस बदलते दौर में टीबी सीरियल से लेकर लाईव चलने वाले खेल प्रतियोगितायें और मनोरंजन के सभी प्रोग्राम मल्टीमीडिया फोन पर उपल्बध रहते है। मल्टीमीडिया फोन में कही भी ले जाने और खाली वक्त में देखने व सुनने की सुविधा के कारण इसकी लोकप्रियता दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही है।साथ ही एक से बढकर एक ऑनलाईन गेम की सुविधा व डिजीटल पेमेन्ट के कारण यह युवाओं की पहली पसंद बना हुआ है। अब वह समय जल्दी आने वाला है जब टेलीविजन बीते जमाने की बात हो जायेगी। क्योंकि डिजीटल भारत में सब कुछ तेजी से बदल रहा है।


