मंत्री सौरभ बहुगणा ने किया दो दिवसीय अनसूया मेला का उद्घाटन,अनसूया मंदिर के जीर्णोद्धार व अन्य महत्वपूर्ण कार्यो के लिए 15 लाख की घोषणा
गोपेश्वर (मण्डल)दत्तात्रेय जंयती के अवसर पर आयोजित सती शिरोमणि माता अनसूया मेले का उद्घाटन मंत्री सौरभ बहुगुणा ने किया। चमोली जनपद के मंडल घाटी में अनसूया मेले के अवसर पर उत्सव का माहौल बना हुआ है।संतानदायनी माता अनसूया के आश्रम में उत्तराखंड समेत देश के अनेक राज्यों से श्रद्धालुओं का तांता लगा रहा। पंाच देव डोलियों का अनसूया गेट मंडल में अद्भूत और आलौकिक दृष्य के हजारों भक्त साक्षी बने।
मंत्री सौरभ बहुगुणा ने अपने उद्बोधन में कहा कि मै सौभाग्यशाली हूॅ जो मुझे इस पौराणिक मेले के उद्धाटन करने का मौका मिला है।इस मौके पर उन्होने अनसूया मार्ग पर 10 टायलेट बनाने व मंदिर के जीर्णोद्धार के लिए 15 लाख रूपये की घोषणा की।
वही अनसूया माता मंदिर ट्रस्ट समिति के अध्यक्ष ने बताया कि अनूसया आश्रम में पांच देवडोलियों के मिलन के बाद आज रात्रि विश्राम अनसूया मंदिर में होगा। जहां रात्रि समय में मॉ अनसूया बरोहियों को संतान का वरदान देंगी।रात्रि समय में अनेक सांस्कृतिक संघ्या भी होगी। जय बद्रीविशाल प्रपर्टी एवं गणेश कस्ट्रकसन, बंजरंग भण्डारा बैरागना,व्यपार मण्डल गोपेश्वर,समेत अनेक श्रद्धालुओं के द्वारा भण्डारा आयोजित किया गया है। जो 6 दिसंबर शांयकाल व 7 दिसंबर दिनभर चलेगा।
इस अवसर पर,नगर पालिका अध्यक्ष पुष्पा पासवान,वरिष्ठ कांग्रेस नेता भुवन नौटियाल,मंदिर समिति के अध्यक्ष विनोद सिंह राणा, सचिव दिगबर सिंह बिष्ट,कोषाध्यक्ष बीरेन्द्र सिंह राणा,अवतार सिंह,सुनील सिंह,अरविन्द सेमवाल,योगेन्द्र सिंह,मनवीर सिंह,पुजारी हरीश सेमवाल,पूर्व दशोली प्रमुख भगत सिंह बिष्ट,समाजसेवी सुरेन्द्र सिंह रावत,चन्द्र प्रकाश नेगी,महावीर राणा,कांग्रेश सोशल मीडिया संयोजक बद्रीनाथ विधानसभा रविन्द्र बर्त्वाल समेत अनेक गणमान्य लोग मौजूद रहे।
-भानु प्रकाश नेगी,गोपेश्वर चमोली