February 10, 2025

रुड़की AWHO के माध्यम से पूर्व सैनिकों द्वारा खरीदे गए प्लांटों पर हो रही समस्याओ के लिए बैठक का आयोजन

   

 

आर डब्लू ओ/ए डब्लू एच ओ रुड़की के तत्वावधान में ए डब्लू एच ओ के माध्यम से 30,35 बर्ष पहले पूर्व सैनिकों द्वारा खरीदे गए प्लांटों की दशा और दिशा पर विचार विमर्श हेतु संस्था के अध्यक्ष सुबेदार मेजर सत्य सिंह कैन्तुरा की अध्यक्षता में एक बैठक का आयोजन किया गया। इस बैठक का प्रारम्भ सचिव सुबेदार मेजर आर पी भट्ट ने किया जिसमें मेजर जनरल एस के भारद्वाज साहब ने भी शिरकत की जो स्वयं एक प्लाट धारक थे।
इस अवसर अध्यक्ष कैन्तुरा ने संस्था के कार्यों आदि समस्याओं से रूबरू कराया। साथ ही सचिव सुबेदार मेजर भट्ट ने भी AWHO द्वारा प्रकाशित मास्टर ब्रोजर के कुछ नियमों का भी हवाला दिया। तत्पश्चात मुख्यतया कैप्टन आलम सिंह भण्डारी, कर्नल एस के भार्गव, ग्रुप कप्तान विवेक मितल, कर्नल यस के जैन, अनिल रघुवंशी आदि मुख्य वक्ता थे।
इसमें मुख्य समस्या स्व कर्नल रघुवंशी के पुत्र अनिल रघुवंशी ने बताया कि उनके स्व पिता द्वारा पैकेट बी में बनाए गए मकान में उनके नाम पर यह प्रोपर्टी स्थानांतरित करने के लिए कोई NOC नहीं दी जा रही है।इसी प्रकार पैकेट बी में ए डब्लू एच ओ द्वारा बनाई गई बाउंड्री के साथ आई ओ सी ने अपना विशाल गैस गोदाम भण्डारण स्थापित किया हुआ है, जो कि एक ज्वलनशील एवं संवेदनशील क्षेत्र बन गया है। इस हालात में कौन अपना परिवार वहां पर झोंकना चाहेगा? इसी तरह ए डब्लू एच ओ संस्था ने रुड़की शिकार पुर पैकेट ए और रुड़की लक्सर सड़क में स्थित पोकेट बी में रख रखाव, सुरक्षा आदि व्यवस्था करने में अपने हाथ खींच लिए अथवा मनाही कर दी तो यह सब काफी चिंता का विषय है।

आखिर में आज से 30,35 साल पूर्व सैनिकों के साथ क्यों इस प्रकार का व्यवहार किया गया जिसको सरकारों को दिशा निर्देश देना भी आवश्यक है। इस अवसर सभी उपस्थित प्लाट धारकों ने मांग रखी कि इस विषय हेतु हमारे ए डब्लू एच ओ यम डी साहब को हमारी समस्याओं पर अवश्य ध्यान देना होगा साथ ही यदि कोई सिविलियन लोग हमारे इन प्लांटों को खरीदना चाहता है तो अवश्य ही उन्हें स्वीकृति प्रदान की जानी चाहिए अथवा हमारे पैकेट बी के प्लांटों को किसी सिविल प्रोपर्टी डीलर को बेचकर आज के हिसाब से हमें वहां की रकम वापिस की जानी चाहिए। साथ ही आज की बैठक में यह भी सुनिश्चित किया गया कि मेंटीनेंस चार्ज केवल प्रति गज एक रुपए के हिसाब से लिया जाना चाहिए। अन्त में जनरल भारद्वाज ने इस तर्क संगत बैठक का धन्यवाद किया।

इस बैठक में मेजर जनरल एस के भारद्वाज, कर्नल एस के जैन, कर्नल एस के भार्गव, ग्रुप कैप्टन विवेक मितल , विंग कमांडर भीम सिंह, कैप्टन आलम सिंह भण्डारी,जनरल मैनेजर रनवीर सिंह, अनिल रघुवंशी, कैप्टन पी के सिंह (आई एन) संस्था के अध्यक्ष सुबेदार मेजर सत्य सिंह कैन्तुरा, सचिव सुबेदार मेजर आर पी भट्ट, मधु सभी प्लाट धारक उपस्थित थे।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!