DPL3:एम.डी.डी.ए.एलाइट विक्टर्स ने 6 विकेट से जीता मुकाबला




डीसीडीसीयू द्धारा आयोजित डीपीएल 3.0के आज का पहला मैच एम.डी.डी.ए.एलाइट विक्टर्स और रॉयल रेंजर्स उत्तराखंड के बीच खेला गया।। एम.डी.डी.ए.एलाइट विक्टर्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया। रॉयल रेंजर्स उत्तराखंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर मे 9 विकेट के नुकसान पर 169 रन का लक्ष्य विपक्षी टीम को दिया।। जिसमे सबसे ज्यादा रन सागर कुमार ने 39 बॉल मे 68 रन बनाये। जिसमे 8 चौके और 3 छक्के शामिल थे।

वही एम.डी.डी.ए.एलाइट विक्टर्स ने बल्लेबाजी करने उतरी और विपिन तोमर और दीपक तोमर के बीच बेहतरीन 133 रनो की पार्टनरशिप देखने को मिली।।विपिन तोमर ने सर्वाधिक 58 बॉल मे 79 रन ( 6चौके और 4छक्के) बनाये।। देवेंद्र सिंह ने गेंदबाजी मे अपना जौहर दिखाया और 3 ओवर मे 3 विकेट लेकर 22 रन दिए।। एम.डी.डी.ए.एलाइट विक्टर्स ने ये मुकाबला 6 विकेट रहते अपने नाम किया।। रॉयल रेंजर्स उत्तराखंड की तरफ से सागर कुमार फाइटर ऑफ द मैच रहे।

