December 13, 2024

देहरादून, विश्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस पर कार्यशाला का आयोजन।

Dehradun, Workshop organized on World Mental Health Day.

मानसिक स्वास्थ्य के क्षेत्र में कार्यरत सामाजिक संस्था फोरगिवनेस फाउंडेशन सोसाइटी ने विश्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस के अवसर पर सेलाकुई, देहरादून स्थित राज्य मानसिक स्वास्थ्य संस्थान में मानसिक स्वास्थ्य को बेहतर बनाने के लिए आधुनिक तकनीकों को सिखाने और जागरुकता के लिए जानकारी देने के लिए एक कार्यशाला का आयोजन किया। इस कार्यशाला में प्रख्यात मनोवैज्ञानिक डॉ. पवन शर्मा (द साइकेडेलिक) ने प्रतिभागी पेशेवर चिकित्सकों और नर्सिंग के छात्रों को मानसिक रूप से स्वस्थ रहने की आधुनिक तकनीकों और पद्धतियों के बारे में जानकारी दी और बड़े रोचक और ज्ञानवर्धक तरीके से मानव मस्तिष्क की कार्यप्रणाली के बारे में जानकारी दी। कार्यशाला के अंत में मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. विनय शर्मा ने डॉ. पवन शर्मा का धन्यवाद और आभार व्यक्त किया।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

सोशल मीडिया वायरल

error: Content is protected !!