देवभूमि के बैडमिंटन खिलाड़ी मनोज सरकार का टोक्यो ओलंपिक में हुआ चयन



देवभूमि के लिए अच्छी खबर है कि उधमसिंह नगर के पैरा बैडमिंटन खिलाड़ी मनोज सरकार टोक्यो ओलंपिक में प्रतिभाग करेंगे और बैडमिंटन की एसएल-3 कैटेगरी में खेलेंगे। मनोज, अर्जुन अवार्ड से नवाजे जा चुके हैं और मनोज रूद्रपुर की इंद्रा बंगाली कालोनी के रहने वाले हैं। मनोज के चयन होने पर परिवार के साथ पूरे क्षेत्र में खुशी की लहर है।


