महानगर महिला कांग्रेस कमलेश रमन ने राज्य स्थापना दिवस पर आंदोलनकारी महिलाओं का किया सम्मान



देहरादून:उत्तराखंड स्थापना दिवस के अवसर पर महानगर महिला कांग्रेस कमलेश रमन के नेतृत्व में वार्ड नंबर 28 राजेश रावत कॉलोनी शिव मंदिर में उत्तराखंड आंदोलनकारी रही मातृशक्ति को शॉल उड़ाकर सम्मानित किया । उन्होंने कहा कि उत्तराखंड अगर आज बना है तो वह मातृशक्ति की देन है उनके बलिदान पर उत्तराखंड मिला है।

आज आंदोलनकारी अपने उस सपने को साकार होते देखना चाहते हैं जो सपना उन्होंने उत्तराखंड में आंदोलनरत के समय देखा था। उत्तराखंड के युवाओं को रोजगार मिलना, यहां का पलायन रोकना, महिलाओं को सक्षम बनाना, बिजली, पानी, वन संपदा उत्तराखंड की धरोहर है। वह उत्तराखंड की जनता को कम मूल्य पर मिलनी चाहिए
सम्मानित की गई वरिष्ठ महिलाएं उर्मिला कोठारी, रजनी पनौली, रामेश्वरी देवी, शाकुंभरी देवी ,विद्या रावत ,भगवती बिष्ट, बसंती सुंद्रियाल, संगीता रावत प्रमुख है।
कार्यक्रम में उपस्थित पार्षद मीना बिष्ट ,प्रवक्ता चंद्रकला नेगी ,की सदस्यता अभियान के संयोजक मोहन काला, ब्लॉक अध्यक्ष पुष्पा पवार ,वार्ड अध्यक्ष गायत्री चौहान, रेखा ढींगरा ,अनु पासी ,आशीष नौटियाल ,निधि नेगी ,सीता देवी, आदि उपस्थित रहे।

