अस्पताल में लापरवाही बरतने पर चिकित्सकों को महाराज ने लगाई जमकर लताड़, देखिए वीडियो
पौड़ी। कैबिनेट मंत्री एवं स्थानीय विधायक सतपाल महाराज इन दिनों अपनी विधानसभा में दौरे पर हैं। जहां उनके द्वारा तमाम विकास कार्यों का जायजा लिया जा रहा है। साथ ही विकास कार्यों के उद्घाटन व शिलान्यास के कार्यक्रम भी कैबिनेट मंत्री के हो रहे हैं। इसी कड़ी में आज मंत्री सतपाल महाराज ने संयुक्त चिकित्सालय सतपुली पहुंचे जहां उन्होंने निरीक्षण किया तो ड्यूटी में लापरवाही बरतने और उपस्थिति रजिस्टर में गड़बड़ी करने के लिए अस्पताल के चिकित्सकों पर जमकर बरसे।
मंत्री ने सीधे तौर पर कहा कि तीन से चार रजिस्टर उपस्थिति के बनाए गए हैं जो बिल्कुल सही नहीं है मंत्री ने सीधे तौर पर कहा कि उपस्थिति का केवल एक रजिस्टर होना चाहिए उनके अनुसार आम जनता को परेशान नहीं होने देना यही हमारी मंशा होनी चाहिए लेकिन ऐसा हो नहीं रहा है उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि अगर दोबारा ऐसी हरकत हुई तो बख नहीं जाएगा
