गजब: एक मां की ऐसी शर्मनाक हरकत, जिससे नवजात को मिली मां के आंचल की जगह झाड़ियां

पौड़ी जिले में कोटद्वार कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत हल्दुखता इलाके में एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। जिसमें एक नवविवाहिता ने नवजात शिशु को जन्म देने के बाद झाड़ियों में फेंक दिया। प्रसव के बाद जब महिला की तबियत खराब होने लगी तो परिजन महिला को लेकर बेस चिकित्सालय कोटद्वार पंहुचे। महिला के प्रसव की जानकारी परिवार वालो को नही थी क्योंकि डेढ़ माह पहले ही महिला की शादी हुई थी। महिला के प्रसव होने की जानकारी मिलने के बाद परिजनों के हाथपांव फूल गए।


महिला ने प्रसव की बात छिपाने के लिए नवजात को झाड़ियों में फेंक दिया। घरवालों ने जब पैदा हुए बच्चे के बारे में पूछा तो महिला ने सुबह 4 बजे मरा हुआ बच्चा पैदा होने की बात कहकर बच्चे को झाड़ियों में फेकने की बात स्वीकार कर ली। अस्पताल प्रशासन ने पुलिस को सूचना दी जिसमे पुलिस ने मौके पर पँहुच कर देखा तो नवजात जिंदा था। जिसे पुलिस ने हॉस्पिटल में भर्ती कराया। जंहा पर अब नवजात की स्थिति सामान्य है। कोटद्वार के पुलिस उपाधीक्षक ने कहा कि इस मामले जो भी विधिक और न्याय संगत कार्रवाई होगी उसको अमल में लाया जाएगा !