पर्वतीय जनपदों में 5 से कम और मैदानी क्षेत्रों में 10 से कम छात्र संख्या वाले विद्यालयों पर लटकेंगे ताले








देहरादूनःराज्य सरकार ने पर्वतीय क्षेत्रों में पांच से कम और मैदानी क्षेत्रों में 10 से कम छात्र संख्या वाले स्कूलों को बंद करने का निर्णय लिया है। बंद किये जा रहे विद्यालयों के स्कूली छात्र छात्राओं को नजदीकी अटल उत्कृठ विद्यालयों में भर्ती किया जायेगा। राज्य में 10 या इससे कम छात्र संख्या वाले तीन हजार स्कूलों है। जिन्हें अब तत्काल प्रभाव से बंद करने के आदेश शिक्षा महानिदेशक द्वारा शिक्षा निदेशक बेसिक शिक्षा को जारी किया गया है। साथ ही अटल उत्कृठ विद्यालयों में 4 शिक्षक व छात्र संख्या बढ़ने पर हर कक्षा में एक शिक्षक की तैनाती करने का भी प्राविधान रखा गया है। इसके साथ ही अटल उत्कृठ विद्यालयों में भर्ती किये गये छात्र छात्राओं को लाने व लेजाने के लिए भी वाहन की सुविधा दी जायेगी। आपको बता दें प्रदेश में सरकारी स्कूलों में छात्र संख्या लगातार घटती जा रही है।गुणवक्तापूर्ण शिक्षा के अभाव के कारण अधिकतर अभिभावक अपने बच्चों को प्रायवेट स्कूलों में भर्ती कर रहे है।

