झांकी में सूचना एवं लोक संपर्क विभाग के संयुक्त निदेशक के एस चौहान की रही है अहम भूमिका




राज्य गठन से अभी तक गणतंत्र दिवस परेड में 14 झांकियो का प्रदर्शन राजपथ पर किया गया है जिसमे 13 झांकियों का नेर्तत्व के एस चौहान ने किया है। झांकी के सेलेक्शन की एक बहुत जटिल प्रक्रिया है। भारत सरकार की विशेषज्ञ समिति के सम्मुख 7 बार के प्रस्तुतिकरण के बाद अंतिम चयन होता है। प्रति वर्ष औसतन केवल 14-15 प्रदेशों की ही झांकियों का चयन होता है। के एस चौहान टीम लीडर के साथ साथ खुद भी झांकी में कलाकार के रूप में प्रतिभाग करते हैं और उन्हें झांकियों का विशेषज्ञ माना जाता है। उत्तराखंड के टीम लीडर के रूप में उनको वर्ष 2005 से अभी तक 5 राष्ट्रपतियो से मिलने का सौभाग्य प्राप्त हुआ है।
गणतंत्र दिवस परेड में राजपथ पर उत्तराखंड की झांकी मानसखंड के प्रथम स्थान पाने पर
टीम लीडर/संयुक्त निदेशक, सूचना कलम सिंह चौहान ने कहा कि
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के मार्गदर्शन में उत्तराखंड राज्य की झांकी को राज्य गठन के उपरांत पहली बार देश मे प्रथम स्थान प्राप्त होना पूरे उत्तराखंड राज्य के लिए गौरव के क्षण है। मुझे बेहद खुशी है कि मुझे इस झांकी में उत्तराखंड राज्य से टीम लीडर के रूप में अपने कर्तव्यों को निर्वाह करने का अवसर मिला।

