न्याय पंचायत कण्डारा कपीरी में श्री कृष्ण के लिए लगाया गया हिनोल



चमोली। कर्णप्रयाग ब्लॉक के न्याय पंचायत कण्डारा कपीरी में आज भगवान बिष्णु के अवतार श्री कृष्ण जी के लिए हिनोल यानि झूले के खम्भे लगाए गए। इस का आयोजन तभी किया जाता है जब ये खम्भे पूराने हो जाते हैं। आपको बता दें कि इस मौके पर न्याय पंचायत कण्डारा कपीरी में एक भव्य मेले का आयोजन किया जाता है। जो पूरी कपीरी पट्टी के श्रद्धालुओं के लिए एक श्रद्धा का केन्द्र है । हालांकि इस बार कोरोना महामारी के चलते इस मेले का आयोजन नहीं हो पाया। वहीं लक्ष्मण सिंह रावत ने बताया कि यह आयोजन भव्य होता है लेकिन कोरोना काल में यह नहीं हो पाया।

