काण्डई खोला के युवा गुमशुदा रबीन्द्र नेगी का 9 जुलाई से नही मिला सुराग,परिजन परेशान।


-भानु प्रकाश नेगी,हिमवंत प्रदेश न्यूज
चमोली/पोखरी:जनपद चमोली के पोखरी ब्लॉक कांडाईखोला के युवा रविंद्र नेगी पुत्र रणजीत नेगी के बीते 9 जुलाई से लापता होने की खबर सामने आई है। रविंद्र नेगी के भाई आनंद नेगी ने बताया कि, उनका भाई रेलवे कम्पनी स्वीत श्रीनगर गढ़वाल में काम करता था। लेकिन 9 जलाई से वह लापता है।
रविंद्र नेगी की अंतिम बातचीत उनकी माता जी से 9 जुलाई को हुई थी रविंद्र नेगी के लापता होने की रिपोर्ट उनके भाई शेखर नेगी ने श्रीनगर गढ़वाल थाना में लिखवाई थी।
पीड़ित परिवार ने गुहार लगाई है कि यदि उनके भाई रविंद्र नेगी का पता यदि किसी व्यक्ति को लगता है तो वह 9837181298 पर तुरंत संपर्क करें।उनके भाई क्या पता बताने वाले को उचित इनाम दिया जाएगा।
वही एस.एच.ओ. श्रीनगर गढ़वाल रवि कुमार सैनी ने बताया कि छानबीन के बाद टेक्नीकल डाटा में पाया गया है कि लापता रबीन्द्र नेगी श्रीनगर गढ़वाल से 17 जून को अपने घर,चला गया था।गौचर में उसने एटीएम से रूपये भी निकाले है। उसके बाद वह श्रीनगर नही आया है।
गौरतलब है कि पोखरी ब्लॉक के ग्राम पंचायत काण्डईखोला निवासी रविंद्र नेगी बीते कई समय से रेलवे प्रोजेक्ट श्रीनगर में काम कर रहा था। बीते 9 जुलाई से उसका संपर्क न होने के बाद परिजन परेशान हो गए। छानबीन करने के बाद उनके भाई ने श्रीनगर गढ़वाल थाना में रिपोर्ट लिखवाई थी। परेशान परिजनों ने शासन और प्रशासन से भी मदद की गुहार लगाई है।


रबीन्द्र नेगी कि पता लगने पर इन फोन नम्बरों पर सम्पर्क करें:7505352723
9837181298