शरहद पर उत्तराखंड का एक और लाल हुआ शहीद



पौड़ी जनपद के सतपुली के रहने वाले 23 वर्षीय मनदीप सिंह नेगी जम्मू कश्मीर के गुलमर्ग में दुश्मनों से लोहा लेते हुए देश के लिए शहीद हो गया है। मनदीप 11वी गढ़वाल राइफल में तैनात थे। मनदीप के शहीद होने पर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री व सतपुली क्षेत्र के रहने वाले त्रिवेंद्र सिंह रावत ने भी दुख व्यक्त करते हुए उनके परिवार को इस दुख की घड़ी में शक्ति देने की प्रार्थना की है। उच्च शिक्षा मंत्री धन सिंह रावत ने भी मनदीप की शहादत पर दुख जताते हुए उनके परिवार के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त की है।

