घेस गांव में आयोजित जन्माष्टमी मेले का रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के साथ हुआ समापन्न




चमोली,देवाल मुख्य संवाददाता-जनपद चमोली के देवाल विकासखण्ड के दूरस्त गांव घेस गाँव में दो दिवसीय जन्माष्टमी महोत्सव का रंगारंग कार्यक्रमों के साथ समापन्न हो गया है। कार्यक्रम का आयोजन राजकीय इन्टर कॉलेज घेस में आयोजित किया गया। जिसमें स्कूली बच्चों व महिला मंगल दल की टीमों ने एक से बढ.कर एक रंगारंग प्रस्तुतियों से दर्शकों का जमकर मनोरंजन किया।

कार्यक्रम में पधारे बतौर मुख्य अतिथि जिला पंचायत सदस्य बलबीर राम ने कहा कि इस तरह मेलों से सद्भावना का विकास होने के साथ ही युवाओं और महिलाओं को अपनी प्रतिभा दिखाने मंच भी मिलता है।
गायिका माया उपाध्याय ने अपने गीतों से दर्शकों का खूब मनोरंजन किया।
कार्यक्रम में नवनिर्वाचित क्षेत्र पंचायत सदस्य लीला देवी व प्रधान देवकी देवी ने भी विचार व्यक्त किये।
इस अवसर पर जड़ी बूटी परिषद के उपाध्यक्ष बलवीर घुनियाल, प्रमुख देवाल तेजपाल रावत, जेष्ठ उप प्रमुख दीपक गाड़िया, कनिष्ठ उप प्रमुख पिंकी पूर्व प्रमुख दर्शन दानू आदि ने भी मेले में शिरकत की।
मेले के प्रथम दिवस 15 अगस्त को राजकीय इंटर कॉलेज घेस के प्रांगण में स्वतन्त्रता दिवस धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर छात्र-छात्राओं सुंदर रंगारंग देशभक्ति गीत प्रस्तुत कर खूब तालिया बटोरी। एसएमसी अध्यक्ष रामेश्वरी देवी प्रभारी प्रधानाचार्य बसंत ने अपने विचार व्यक्त किये। कार्यक्रम का संचालन मेला कमेटी के अध्यक्ष मोहन सिंह बिष्ट व अध्यापक उमेश नेगी ने किया।
धनसिंह भण्डारी हिमवंत प्रदेश न्यूज देवाल चमोली

